रजौन: महाअष्टमी पर रजौन-नवादा के दुर्गा मंदिरों में डलिया चढ़ाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन मुस्तैद
Rajaun, Banka | Sep 30, 2025 रजौन व नवादा थाना क्षेत्रों में मंगलवार को नवरात्रि की महाअष्टमी पर भक्तिमय माहौल रहा । श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की । सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में भारी संख्या में महिला श्रद्धालु डलिया चढ़ाने व खोईचा भरने पहुंचीं । मंगलवार संध्या 3:30 बजे तक पूजा अर्चना महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।