कांडा: थाला ग्राम पंचायत के हुड़मधार के समीप एन एच 309 पर विद्युत लाईन पर गिरा पेड़, सूचना के बावजूद विभाग नहीं पहुंचा
कांडा तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित अनुसूचित जन जाति का गांव थाला के हुड़मधार के जंगल में राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक उपर विद्युत लाईन पर पेड़ गिर गया जिसकी सूचना स्थानीय उपभोक्ता द्वारा विद्युत विभाग को दी गई लेकिन विभाग ने यहां देखने आना भी जरूरी नहीं समझा। जब उपभोक्ता द्वारा विडियो हुई वायरल तब जागा विभाग।