सासनी: गांव छोंक में घेर में सो रहे एक शख्स को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर जलाया, परिजनों ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती
Sasni, Hathras | Nov 7, 2025 जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव छोंक में अपने घेर मे सो रहे एक शख्स को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से शख्स का शरीर पूरी तरह झुलसकर गया और शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने बमुश्किल आग बुझाई और गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।