रविवार को परघड़ी गांव में दबंगों द्वारा एक महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है । महिला के ऊपर लाठी डंडे एवं लोहे के रॉड से जाने में हमला किया गया । गंभीर अवस्था में महिला को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है ।केस करने पर जान से मारने की दबंगों ने धमकी दी है ।रजौन पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।