जैसलमेर: पीएम श्री ने केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल जैसलमेर का स्थापना दिवस हर 16 को मनाने की घोषणा की, मा छोटू सिंह भाटी उपस्थित रहे
सोमवार की शाम करीब 5:10 पर जिला प्रशासन में प्रश्न और जारी कर मीडिया को बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल जैसलमेर का स्थापना दिवस हरसोलश के साथ मनाया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक छोटू सिंह भाटी व पूर्व नगर सभापति हरि वल्लभ कल्ला रहे । कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया । विधायक भाटी ने विद्यालय में नलकूप की घोषणा की ।