बांसगांव: बेलीपार इलाके के तालमियार में युवक का शव मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
तालमियार क्षेत्र के परई ताल में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, परई ताल में किसान खेतों की सिंचाई कर रहे थे, तभी उन्हें ताल के किनारे एक शव दिखाई दिया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था, जबकि उसने नीचे पैंट पहना था।