भिंड नगर: भिण्ड के डिडी गांव में चौधरी कोल्ड स्टोर के पास मिला अज्ञात कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच
भिंड के डिडी गांव स्थित चौधरी कोल्ड स्टोर के पास अज्ञात युवक का कंकाल नुमा शव पडा मिला है जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा हालांकि पुलिस ने आज सोमवार के रोज मामले में सूचनाकर्ता केशव सिंह पुत्र करन सिंह यादव की सूचना पर से मामले में मर्ग कायम करते बारीकी से मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है