झारडा: झारडा पुलिस ने गांव कंथारिया में एक व्यक्ति को देशी शराब के 18 क्वार्टर के साथ पकड़ा
Jharda, Ujjain | Oct 18, 2025 गांव कंथारिया में एक व्यक्ति प्लास्टिक का झोला लेकर खडा था जो पुलिस को आते देख हडबडा गया और भागने का प्रयास करने लगा ऐसे में पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली जिसमें व्यक्ति के पास से देशी शराब की करीब 18 क्वार्टर बरामद की गई वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।