लालबर्रा: लालबर्रा में कृषि विभाग ने नरवाई व पराली प्रबंधन के आसान उपाय बताए, अर्थदंड और एफआईआर की चेतावनी दी
कृषि विभाग ने लालबर्रा सहित बालाघाट जिले के किसानों को धान की नरवाई और पराली प्रबंधन के आधुनिक तरीके बताए हैं। किसानों को सुझाव दिया गया कि फसल अवशेष को मिट्टी में मिलाकर उसकी उर्वरा शक्ति बढ़ाई जाए और पराली जलाने से बचें। उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि किसान यंत्रों से बिना खेत जोते अगली फसल की बुवाई कर सकते हैं।