मझगांव: आसनपाठ पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम
आसनपाठ पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर शपथ दिलाया गया साथ ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुखिया लक्ष्मी पिगुँवा ने पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों,वार्ड सदस्यों, शिक्षकों, सहायिका,जलसहिया व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत की चौमुखी विकास के लिए आधारभूत संरचना के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा पर आधारित योजनाएं भी पारित करना है।