महेश्वर: महेश्वर के मातंगेश्वर घाट क्षेत्र में 'रिवोल्यूशनरीज' फिल्म की शूटिंग हुई
महेश्वर। गुरुवार को नर्मदा तट के मातंगेश्वर घाट और नावड़ातवडी घाट पर द रिवोल्यूशनरीज’ फिल्म की शूटिंग हुई । मातंगेश्वर घाट पर गुरुवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुई शूटिंग रात 8 बजे तक जारी रही। यह फिल्म एमी प्रोडक्शन कंपनी मुंबई के बैनर तले बन रही हैं।डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द रिवोल्यूशनरीज’ की शूटिंग बुधवार से शुरू हुई। फिल्म के निर्देशक और निर्माता निखिल आडवाणी है।