घोड़ाडोंगरी: विधायक गंगा उइके व केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कन्याकुमारी आश्रम में चर्चा की, कार्यों की सराहना की
मंगलवार को घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके एवं केंद्र राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कन्याकुमारी आश्रम पहुंचकर मुख्य वक्ताओं और पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने आश्रम द्वारा समाज सेवा, शिक्षा और जनकल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा संस्था के संचालन की दिशा और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।