भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा A.S.P. के तत्वधान में बहुजनों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया
Ambah, Morena | Feb 15, 2025 अंबाह पचास मैदान पर भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन जी और सुनील बैरसिया छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सेमील प्रदेश सचिव कार्यकारिणी अध्यक्ष रिंकू सिलावट मनोज सखवार विष्णु कतरौलिया अन्य पूर्व और नव निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद रहें दलित और बहुजनों के द्वारा यहां मानना जाता है कि बहुजनों पर अन्याय और अत्याचारों के विरुद्ध शासन और सुशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है शोषित और पीड़ित लोगों पर ही झूठी FIR की जाती है आखिर भीम आर्मी का यह आंदोलन करने का क्या श्रेय है क्या सच में शासकीय कर्मचारी सत्ता पदाधिकारी क्या दबंग लोगों से मिले हुए हैं या कहीं ना कहीं तालमेल बनाए हुए हैं दबंग लोग क्या सच में आलाकमान अधिकारी उनके मुंह लगे हुए हैं#