गोहाना: गांव ईशापुर खेड़ी में ट्रक चालक की चाकू से गोदकर हत्या
Gohana, Sonipat | Sep 29, 2025 जींद-गोहाना मार्ग स्थित गांव ईशापुर खेड़ी में रविवार की देर रात ट्रक चालक की पड़ोसियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। गली में बाइक खड़ी करने पर विवाद हुआ, जो शुरूआत में निपट गया था। आरोप है कि बाद में ट्रक चालक बाइक को घर के अंदर बाइक खड़ी करने लगा तो घात लगाकर बैठे पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे ने छाती और पेट में