मलारनाडूंगर: डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति इस साल काली दिवाली मनाएगी, 8:00 बजे से 9:00 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट
डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की ओर से इस वर्ष काली दिवाली मनाई जाएगी। संघर्ष समिति ने अपील की है कि दिवाली पर कोई भी व्यक्ति बाजार से खरीदारी न करे और लक्ष्मी पूजन के दिन रात 8 बजे से 9 बजे तक अपने घरों पर ब्लैक आउट रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराए।आंदोलन की अध्यक्षीय समिति के सदस्य कालूराम मास्टर ने बताया कि प्रस्तावित डूंगरी बांध योजना से क्षेत्र