खबर तारुन थाने की है, जहां पर SSP अयोध्या डॉ गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देशन में दो अपराधियों को दुराचारी घोषित किया गया है, दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास के अनुरूप "अ" प्रकार की हिस्ट्री सेट खोली गई है, दुराचारी घोषित अपराधियों में हिस्ट्रीशीटर शुभम सिंह पुत्र अखंड प्रताप सिंह निवासी गयासपुर और हिस्ट्री सीटर मो.अली उर्फ भूकी पुत्र शेर अली शामिल है।