शिकारपुर: पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में प्राचीन चावड़ मंदिर से चोरों ने चुराए पीतल के 55 घंटे
पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में प्राचीन चावड़ मन्दिर से पीतल के 55 घण्टे चुरा ले गए चोर,मन्दिर में चोरी की वारदात से इलाके में रोष का माहौल।चोरी की वारदात की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,फिलहाल चोरों का पता नहीं लगा पाई पहासू थाना पुलिस।लाखों रुपये बताई जा रही है चोरी हुए पीतल के घण्टों की कीमत।