अमौर प्रखंड क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत सड़क निर्माण कार्य में व्यापक धांधली का मामला सामने आया है। पोटिया गंगली पंचायत के वार्ड संख्या 3 एवं 6 में बिना योजना बोर्ड लगाए ट्रैक्टर के माध्यम से सड़क पर धड़ल्ले से मिट्टी डाली जा रही है, जिससे मनरेगा की पारदर्शिता और मजदूरों के रोजगार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए..