रोहतक: काहनी गांव में ऑनर किलिंग के आरोपियों को हथकड़ी डालकर सड़क पर घुमाया, पुलिस ने कहा - बदमाशों की यही औकात
Rohtak, Rohtak | Nov 25, 2025 पुलिस हिरासत में सड़क पर लंगड़ा कर चलते हुए यह बदमाश हत्या आरोपी है। जिन्हें पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पीजीआई से इलाज के बाद आज पुलिस इनको सदर थाना में लेकर पहुंची। लेकिन गाड़ी में नहीं सड़क पर इनका जुलूस निकाला गया और लोगों को यह संदेश दिया गया कि बदमाशों का यही हश्र होने वाला है।इसलिए युवा अपराध की दुनिया से दूर रहे और अपना कामकाज करें।