निवाई: थाना क्षेत्र के नला रोड़ पर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, चार लोग घायल, दो गंभीर घायलों को जयपुर किया रेफर
थाना क्षेत्र के नला रोड़ पर जमीनी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में सोमवार सुबह करीब 11 बजे मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के चार जने घायल हो गए सूचना पर निवाई थाना अधिकारी घासीराम में जाते पहुंचे यह घायलों को तुरंत उप जिला अस्पताल लाया गया जहां दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार की बात जयपुर रैफर कर दिया। मामले की जांच निवाई थाना पुलिस कर रही है।