टिब्बी: पीरकामड़िया गांव की 14FTP खेत से रात्रि को चावल फ़सल काटकर चोरी, भाई ने भाई के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
टिब्बी पुलिस ने पीरकामड़िया गांव की 14 एफटीपी में एक खेत में रात्रि को धान (चावल) की फ़सल काटकर चोरी कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामला डाक कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ से प्राप्त परिवाद के जरिए मिले दर्ज किया गया है।टिब्बी थानाधिकारी हंसराज लूणा ने शनिवार सुबह जानकारी दी ।