मंगलवार के दिन 2 बजे मखदुमपुर बाजार में मकर संक्रांति पर्व को लेकर खरीदारी की भीड़ लगी रही, बाजार के तिलकुट दुकान, चूड़ा मीठा दुकान ,दूध दही की दुकान एवं सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही ।इस दौरान आम दिनों की तरह बिकने वाले सब्जियों की कीमत में काफी उछाल देखी गई ।खासकर फूलगोभी टमाटर मटर कटहल के दाम बढ़ी रही ।