हरिद्वार: हाथी की मौत के बाद पीली पड़ाव गांव पहुंचे दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
पीली पड़ाव गांव के पास जंगल में एक हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि शुक्रवार को पीली पड़ाव गांव पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निष्पक्ष जांच की जाए।