बाजपुर: बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौराहे पर एफएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से 469500 रुपए किए बरामद
लोकसभा चुनाव के चलते FST टीम द्वारा बन्नाखेड़ा चौराहे पर चेकिंग की जा रही है। वही टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार को रोक लिया। जिसमे चेकिंग के दौरान टीम को 469500की नगदी बरामद हुई। वही टीम द्वारा कार स्वामी से नदी के संदर्भ में दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही, लेकिन कार स्वामी द्वारा कोई दस्तावेज नही दिखाए गए। जिसके बाद टीम ने नगदी को जब्त कर लिया।