मोहनलालगंज: निगोहां में चकबंदी विवाद फिर भड़का, सैकड़ों किसान सड़क पर उतरे
लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में चकबंदी को लेकर फिर विवाद भड़क गया। चकबंदी अधिकारियों के दौरे की खबर मिलते ही सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए और चकबंदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों के उग्र रुख की जानकारी पर अधिकारी थाने से ही वापस लौट गए।