गरौठा: ग्राम मडोरी में तेज आंधी व बारिश ने छीना गरीब का आशियाना, पीड़ित ने की आर्थिक सहायता की मांग
गरौठा तहसील क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात्रि तेज बारिश के साथ चली आंधी के चलते ग्राम मडोरी में बलराम अहिरवार पुत्र राम बक्स अहिरवार के मकान का छप्पर उड़ गया जिससे गृहस्ती का सारा सामान भीग गया एवं कुछ सामान टूट गया जिससे पीड़ित को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही पीड़ित द्वारा शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए शासन प्रशासन