बारा: लौदखुर्द गाँव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, महिला समेत चार लोग घायल
Bara, Allahabad | Oct 29, 2025 लालापुर थाना क्षेत्र के लौनखुर्द गांव में आज बुधवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट।मारपीट में परी 4 वर्ष,आदित्य,मार्तंण्डय सिंह,महिला फूलकली देवी घायल हो गए। पीड़ित ने लालापुर थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं ।थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है।मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।