किशनगंज: किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 328 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मंगलवार को 4 बजे SP सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गलगलिया पुलिस ने मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 328 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है। साथ ही एक डाक पार्सल पिकअप वाहन को जब्त करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान चालक ने गाड़ी को खाली बताया, लेकिन गहन जांच में सारा भंडाफोड़ हो गया।