सोनुआ: सोनुवा का दाऊ सकोड़ा गांव विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा, आजादी के बाद पहली बार बनेगी सड़क
सोनुआ प्रखंड के बोयकेड़ा पंचायत अंर्तगत दाऊ सकोड़ा गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण होगा। रविवार को लगभग 1 सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाउ सकोड़ा से बांसकाटा गांव तक करीब 3.2 किमी सड़क का निर्माण होना है.। गांव में सड़क निर्माण की खबर से