टुंडी: मंत्री सुदीप कुमार सोनू का गिरिडीह आवास घेरने जा रहे पारा शिक्षकों को पुलिस ने रोका
Tundi, Dhanbad | Nov 6, 2025 झारखंड के पारा शिक्षक सहायक अध्यापक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री सुदीप कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित आवास घेराव करने जाने के दौरान टुंडी समेत विभिन्न जगहों के पारा शिक्षकों को पुलिस ने रोका दिया। इस संबंध में टुंडी के अनिल राजवंशी, पप्पू बनर्जी समेत अन्य शिक्षकों ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंत्री के आवास...