स्लीमनाबाद: कटनी में पहली बार कोदो कुटकी की सरकारी खरीदी शुरू, स्लीमनाबाद सहित जिले में 11 केंद्र खुले
कलेक्टर आशीष तिवारी ने किसानों से 24 अक्टूबर तक पंजीयन कराने की है किसानों के लिए खुशखबरी कटनी जिले में इतिहास रचते हुए पहली बार कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य पर उपार्जन खरीदी किया जाएगा रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के तहत कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने कहा है कि किसान भाई असुविधा से बचने के लिए 24 अक्टूबर तक अपना पंजीयन जरूर कराएं