सैदपुर: ऑनलाइन हाजिरी पर सचिवों ने जताया आक्रोश, करण्डा में BDO को सौंपा CM को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
करंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए मुख्यमंत्री को 10 सूत्रीय विस्तृत ज्ञापन भेजा है। इस दौरान सचिवों ने कहा कि सरकार फील्ड की हकीकत जाने बिना मोबाइल ऐप आधारित हाज़िरी सिस्टम को लागू कर रही है। जबकि सचिवों का काम पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूमकर किया जाता है।