*बलिया में मारपीट की घटना, युवक व उसकी मां घायल, भरकट्टा ओपी में आवेदन* शुभम् संदेश संवाददाता बिरनी गिरिडीह *बिरनी:* बिरनी प्रखंड के बलिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में शुभम कुमार सिन्हा एवं उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामले को लेकर पीड़ित ने भरकट्टा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़