सेपउ: तसीमों में 75 वर्ष बाद शहीदों को मिला भव्य स्मारक, विधायक कुशवाह ने 15 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया
Sepau, Dholpur | Nov 25, 2025 ग्राम पंचायत तसीमों के अटल प्रयासों ने इतिहास रच दिया है। स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को 75 वर्ष बाद अपना गौरवशाली स्मारक मिल सका है। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा द्वारा 15 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किए जाने के बाद ग्राम पंचायत ने संकल्पबद्ध होकर एक भव्य, सुंदर एवं ऐतिहासिक शहीद स्मारक का निर्माण कराया है। लगभग 50 फीट ऊँचा यह स्मारक आज धौलपुर जिले