शिवहर: बागमती नदी में उफान, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट
शिवहर समेत नेपाल के तराई इलाका में लगातार हो रहीं बारिश के बाद अब जिला के बागमती नदी में उफान देखने को मिल रहा है. जहां बागमती नदी के जलस्तर खतरे के निशान के काफी ऊपर पहुँच गया है. शिवहर जिला से बहने वाली बागमती नदी के खतरे का निशान 61.28 मीटर है. सुबह 9 बजे बागमती नदी के डुब्बा धार का जलस्तर 62.00 मीटर के पास पहुँच गयी है।