दोवड़ा थाना पुलिस ने घोड़ी आमली गांव में सिंगल फेज डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर से कॉपर तार और ऑयल चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक रुमानाथ उर्फ रुमालिया पर उदयपुर के दो थानों में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि चोरी 17 दिसंबर की रात घुनीफला फला घोड़ी आमली में हुई थी।