इंदरगढ़: नगर के श्री धाम कॉलोनी में दो घरों में चोरी, अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण चुराए, सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
नगर थाना क्षेत्र के भांडेर रोड श्रीधाम कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दो घरों के तोड़कर ताल तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी नगदी सहित 10 लाख रुपए की चोरी कर ले गए ग्वालियर मैं पदस्थ SDERE के जवान विकास जाट ने सोमवार 10बजे जानकारी देते हुई बताया कि में मेरा परिवार 20 तारीख को ताला लगाकर नरसिंहपुर बुआ की शादी में गए थे कल रात्रि 8:बजे घर लौट कर आया हू