बगहा: खटौरा गांव स्थित केचुहानी मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा
खबर बगहा के रामनगर से जहां प्रखंड के ख़टौरा गांव स्थित केचुहानी मंदिर से सोमवार के दिन भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई है बता दे आपको कि आज नवरात्र का प्रथम दिन है जिसको लेकर काफी ज्यादा भक्तों में उत्साह देखने को मिल रही है इसी को लेकर कलश यात्रा निकाली गई है जिसमें सैकड़ो की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया है दोपहर 12:00 करीब निकाली गई हैं