रसड़ा: पकवाइनार नगरा मार्ग पर घने कोहरे में सड़क किनारे खाई में पलटी मिर्च लदी पिकअप, वाहन क्षतिग्रस्त, चालक की बची जान
रसड़ा तहसील अंतर्गत पकवाइनार नगरा मार्ग पर घने कोहरे के कारण गुरुवार की भोर में तेज रफ्तार एक पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। गुरुवार को दोपहर 12 बजे आसपास के लोगों की मदद से हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से पिकअप को खाई से बाहर निकाला गया।