नजफगढ़: पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश साहिब सिंह ने नजफगढ़ में ₹2.25 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया
पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज नजफगढ़ में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक पवन शर्मा और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 2.25 करोड़ रुपये का काम चल रहा है। पहले इसे ढाई फुट ऊंचाई पर बनाया जा रहा था, लेकिन जनता की मांग पर अब इसे चार फुट ऊंचा किया जा रहा है।