आरोन: पनवाड़ी हाट गांव में अज्ञात लोगों ने खेत पर बनी टपरिया में लगाई आग, थाने में शिकायत दर्ज
आरोन थाना के पनवाडी हाट गांव में फरियादी गजराज अहिरवार की खेत पर बनी टपरिया में 5 नवंबर सुबह अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। थाना में की शिकायत में फरियादी ने पुलिस को बताया, राजस्व विभाग ने सीमांकन किया था पड़ोसी के खेत में जमीन निकली थी। फरियादी ने आशंका जताई है उन्हीं लोगों ने टपरिया में आग लगाई गई होगी। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।