अटरू: कुंडी गाँव में 6 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
Atru, Baran | Nov 1, 2025 कुंडी गांव में 6 फीट लंबे ब्लैक कोबरा सांप का किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा कवाई समीपवर्ती गांव कुंडी में शुक्रवार को एक खतरनाक ब्लैक कोबरा सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया जानकारी के अनुसार, महेश कुमार ऐरवाल के घर में पिछले पांच-छह दिनों से यह सांप दिखाई दे रहा था, जिससे परिवार सहित पड़ोसी दहशत में थे। महेशकुमार ने तुरंत स्नेक कैचर जसवंत को बुलाया