चेनारी: गुप्ता धाम के समीप एक वृद्ध का अज्ञात शव बरामद
Chenari, Rohtas | Sep 30, 2025 मंगलवार के अहले सुबह 8:00 बजे के करीब गुप्ता धाम के परिसर से आधा किलोमीटर दूर अहले सुबह पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है उक्त जानकारी उगहनी ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने दी