बयाना: बयाना में नाबालिग के अपहरण मामले में एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग, 3 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी
बयाना में एक माह पहले अपहृत हुई नाबालिग बालिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे आक्रोशित समाज के लोगों ने सोमवार को पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बालिका को बरामद नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।