एटा: ठगी पीड़ित जमा करताओं ने डूबी पूंजी वापस दिलाने की मांग को लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया, धरना स्थल पर बैठक
धरना स्थल पर ठगी पीड़ित जमा कर्ता संगठन के दर्जनों पदाधिकारी एकत्रित हुए जिन्होंने सरकार के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आंदोलन का शुभारंभ किया है ये आंदोलन 9 नवम्बर तक चलेगा और मथुरा में इस आंदोलन का समापन होगा। आपको बताते चले की ठगी पीड़ित जमा करता संगठन के लोग देशभर में संचालित चित फंड कंपनियों जैसे कल्पतरु,पर्ल्स,सहारा जैसी कंपनियों में इन्वेस्ट करने पर डूबी रक