फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी फूलियाकलां को अरवड़ बांध की मुख्य नहर में पानी नहीं आने तथा फसल पिलाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि बांध प्रशासन की लापरवाही और मनमानी के कारण नहर का पानी बीच में ही रोक दिया गया, जबकि इस वर्ष बांध पूरी क्षमता से भरा हुआ है।