रायसेन: रायसेन में किन्नर समुदाय ने महाकालीजी को चांदी का मुकुट और हनुमान मंदिर को छत्र-घंटा भेंट किया
Raisen, Raisen | Oct 1, 2025 रायसेन। शारदीय नवरात्रि महोत्सव की महाष्टमी दुर्गा अष्टमी पर रायसेन नगर के किन्नर समूदाय ने नगर के गंजबाजार स्थिति काली माता को चांदी का मुकुट भेंट किया एवं श्री हनुमान मंदिर में छत्र बड़ी घंटी और हनुमान जी को मुगदर गदा भेंट किया।