भरतपुर: संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया ने संभाला कार्यभार
संभाग की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया ने संभाला कार्यभार। संभागीय आयुक्त ने कहा कि एस आई आर की प्रगति रहेगी प्राथमिकता में। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणाओं के कार्यों को समय पर पूरा करने का रहेगा लक्ष्य। जन संपर्क पोर्टल पर दर्ज लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक निस्तारण का रहेगा प्रयास। संभाग के सभी जिलों में आपसी समन्वय से विकास को गत