जहानाबाद: रिटायर्ड आर्मी जवान से ₹2.10 लाख की साइबर ठगी, लिंक भेजकर दिया अंजाम, पीड़ित ने बताई आपबीती
जिले के घोसी थाना क्षेत्र के उबेर गांव के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी के जवान अर्जुन प्रसाद से दो लाख दस हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में पीड़ित जवान ने सोमवार शाम करीब 7 बजे आपबीती बतलाते हुए कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान कॉल आया था, और घटना को अंजाम दिया।