टेहरोली: पसराई में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी टहरौली को सौंपा ज्ञापन
टहरौली क्षेत्र के पसराई में 15 दिनों से बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी टहरौली को आज मंगलवार को समय 3 बजे ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर की खराब पड़े ट्रांसफार्मर को सही करने की मांग की है | कहा कि हमें बिजली चाहिए हमारी मांगों को पूरा करिए | बिजली नहीं आने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है | जिसके कारण समस्त ग्रामवासी काफी परेशान है |